VENUS TRANSIT IN CANCER | SHUKRA KA KARK RASHI ME GOCHAR
By Pandit Mukesh Shastri on 27 July 2025

दोस्तों ,भोग विलास के कारक शुक्र ग्रह बुधवार दिनांक 20 अगस्त २०२५ की मध्य रात्रि 01-05 मिनट पर बदलेंगे अपना घर | शुक्र देव करेंगे कर्क राशि में प्रवेश | शुक्र के कर्क राशि में महा राशि परिवर्तन से आप में कुछ बनेंगे करोड़पति ,कुछ बनेंगे रोड़पति,कुछ का होगा ब्याह ,कुछ रहेंगे कुंवारे | जानिए शुक्र के महा राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर शुभ अशुभ प्रभाव राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री जी से
मेष
शुक्र का होगा आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर
जमीन जायदाद के रुके कार्यो में आयेगी गति
रखना होगा मन के स्वास्थ्य का ध्यान
समाधान :- माता दुर्गा के 108 नामो का पाठ करे ।
वृषभ
शुक्र आपकी राशि से तृतीय भाव में संचरण करेगा।
कार्य क्षमता एवं संकल्प शक्ति में वृद्धि होगी |
आपकी मेहनत से रहेगा आपकी किस्मत का सितारा बुलंद
समाधान :- चमेली की खुशबू वाले इत्र को नाभि पर लगाए।
मिथुन
शुक्र करेंगे आपकी राशि से द्वितीय भाव में प्रवेश
मिलेगी बढ़ते क़र्ज़ से ,रूपये पैसे के संकट से मुक्ति
फाइनेंसियल मैनजेमेंट पर करना होगा काम
समाधान :- शुक्रवार को चीनी दान करें ।
कर्क
शुक्र करेंगे आपकी राशि में ही गोचर
मानसिक तनाव कर सकता है परेशान
वाक् पटुता से होगा आपके व्यक्तित्व का विकास
समाधान :- तुलसी पौधे के समक्ष दीपदान करे
सिंह
शुक्र करेंगे आपकी राशि से द्वादश भाव में प्रवेश
इम्पोर्ट एक्सपोर्ट ,शेयर मार्किट के काम में आ सकता है उतार चढ़ाव
जरुरी इन्वेस्मेंट पर ही रखे अपना ध्यान
समाधान :- कन्याओं को लिखने पढ़ने की सामग्री दान करे ।
कन्या
शुक्र करेंगे आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर
व्यापार में कभी लाभ कभी हानि का चलेगा दौर
पारिवारिक समस्या कर सकती है परेशान
समाधान :- माता के मंदिर में अनार फल का दान करे |
तुला
शुक्र करेंगे आपकी राशि से दशम भाव में प्रवेश
कार्यक्षेत्र में दिन रहेंगे कभी खट्टे कभी मीठे
नए कार्य का हो सकता है आगाज
समाधान :- कन्याओं को छाता गिफ्ट करे
वृश्चिक-
शुक्र का होगा आपकी राशि से नवम भाव में प्रवेश
करनी होगी जीतोड़ मेहनत तभी मिलेगा भाग्य का पूरा साथ
जीवन में खुशियों का आगमन होगा
समाधान :- चाँदी का छल्ला की अपनी पत्नी को गिफ्ट करे |
धनु
शुक्र करेंगे आपकी राशि से अष्टम भाव में प्रवेश
हो सकती है छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी
रोजी रोजगार में दिन गुजरेंगे ठीकठाक
समाधान :- सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करे |
मकर
शुक्र करेगा आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर
दाम्पत्य जीवन में आ सकता है तूफान
पेट सम्बन्धी समस्या कर सकती है परेशान
समाधान :- ओल्ड एज होम में दही के पैकेट दान करे
कुंभ
शुक्र करेंगे आपकी राशि से छठे भाव में गोचर
कोर्ट कचहरी शत्रु बाधा से मिलेगी मुक्ति
हार्ड वर्क ,कड़ी मेहनत से चमकेगा भाग्य
समाधान :- कन्याओं के अनाथाश्रम में चावल दान करे |
मीन
शुक्र का होगा आपकी राशि से पंचम भाव में प्रवेश
पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ने लिखने में लगाना होगा ध्यान
संतान सम्बन्धी परेशानी कर सकती है परेशान
समाधान :- माता के मंदिर में गुलाब की पुष्पमाला अर्पण करे |