SUN TRANSIT 2025 | SURYA KA TULA RASHI ME GOCHAR KA SHUBH ASHUBH PRABHAV
By Pandit Mukesh Shastri on 1 January 1970

सूर्य देव आज दोपहर 01-46 मिनट पर कन्या राशि से अपनी नीच राशि तुला राशि में करेंगे महा राशि परिवर्तन | सूर्य का नीच राशि तुला राशि में गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर होगा। सूर्य देव के तुला राशि में राशि परिवर्तन से कीन्हे करना पड़ेगा परेशानियों का सामना ? जानिए राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री जी से
मेष
सूर्य आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेगा।
पर्सनल रिलेशन , मैरिड लाइफ में आ सकता है तूफान
प्रोफ़ेशनल सेक्टर में रहेगा उतार चढ़ाव का समय
उपायः रविवार को अपाहिज लोगो को भोजन करवाये |
वृषभ
सूर्य आपकी राशि से छठवें भाव में गोचर करेगा।
करनी होगी जीतोड़ मेहनत ,खर्चो में हो सकती है वृद्धि
कोर्ट-कचहरी ,गुप्त शत्रु बाधा से बचना होगा
उपायः रविवार के दिन बैल को गेहूँ व गुड़ खिलाएँ।
मिथुन
सूर्य आपकी राशि से पाँचवें भाव में गोचर करेगा।
पढ़ने वाले बच्चो को करनी होगी जीतोड़ मेहनत
संतान सम्बंधित परेशानी कर सकती है परेशान
उपायः उगते हुए सूर्य को जल का अर्घ्य दें।
कर्क
सूर्य आपके चौथे भाव में गोचर करेगा।
अशांत मन करेगा हैरान परेशान
जमीन जायदाद प्रापर्टी के काम में हो सकता है नुकसान
उपायः रविवार को पशु पक्षियों की सेवा करे
सिंह
सूर्य आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश करेगा।
भाई बहनो से व्यर्थ के वाद विवाद से बचना होगा
अपने कॉन्फिडेंस लेवल को हाई रखना होगा
उपायः रविवार के दिन ज़रुरतमंद मरीज़ों को दवा वितरित करें।
कन्या
सूर्य आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करेगा
रुपये पैसो का आना जाना लगेगा
फाइनेंसियल मैनेजमेंट पर करना होगा काम
उपायः रविवार को वृद्वाश्रम में छाछ के पैकेट का दान करे |
तुला
सूर्य आपकी राशि में गोचर करेगा।
अत्यधिक क्रोध से बचना होगा
अपने निर्णयों के प्रति रहना होगा सावधान
उपायः अपाहिज व्यक्ति को बैशाखियों का दान करे ।
वृश्चिक
सूर्य आपकी राशि से बाहरवें भाव में गोचर करेगा।
जुआ सट्टा लाटरी ,शेयर मार्किट ,इंम्पोर्ट एक्सपोर्ट के काम में हो सकता है नुकसान
व्यर्थ के अपमान अपयश से बचे
उपायः कुष्ठाश्रम में गुड़ का दान करे
धनु
सूर्य आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा।
बिजनेस में नहीं मिलेगा मनचाहा लाभ
लाभ लाभ कभी हानि का करना पड़ सकता है सामना
उपायः आदित्य हृदय स्तोत्र का जाप करें।
मकर
सूर्य आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करेगा।
वर्किंग सेक्टर में आ सकती है अनचाही हर्डल्स
नौकरी छोड़ना या बदलने का नहीं रहेगा अच्छा समय
उपायः रविवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में रोट ,गुड़,घी का भोग लगाये |
कुंभ
सूर्य आपकी राशि से नौंवें भाव में गोचर करेगा।
नहीं मिलेगा भाग्य का साथ
करनी होगी जी तोड़ मेहनत
उपायः रविवार के दिन लाल रंग की गौ माता की सेवा करे |
मीन
सूर्य आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करेगा।
रखना होगा अपने स्वास्थ्य का ध्यान
पेट त्वचा हड्डी के रोग कर सकते है परेशान
उपायः रविवार के दिन अंधे बच्चों के आश्रम में गेहूँ दान में दें।