SHREE GANESH STHAPNA-PUJA SHUBH MUHURAT
By Pandit Mukesh Shastri on 27 July 2025

श्री गणेश स्थापना एवं पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त -
बुधवार दिनाँक 27 अगस्त 2025 को भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि दोपहर 03-44 मिनट तक रहेगी |
और दोपहर 03-44 मिनट तक भद्रा का साया भी रहेगा
भद्रा में श्री गणेश स्थापना का कोई दोष नहीं रहता है अतः भद्रा में श्री गणेश स्थापना की जा सकती है |
श्री महागणपति चतुर्थी पर श्री गणेश स्थापना और पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त मध्यान्ह काल में वृश्चिक लग्न में सर्वश्रेष्ठ माना गया है |
बुधवार दिनाँक 27 अगस्त 2025 को मध्यान्ह काल (वृश्चिक लग्न सहित ) में पूर्वाह्न 10-53 मिनट से दोपहर 02-28 मिनट के मध्य श्री महागणपति चतुर्थी पूजा ,श्री गणेश स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त रहेगा |
आइये जानते चौघड़िया के अनुसार गणेश पूजन का समय -
प्रातः 06-08 मिनट से प्रातः 9-18 मिनट तक लाभ,अमृत के चौघड़िया मुहूर्त में श्री गणेश पूजन, स्थापना की जा सकती है
पूर्वाह्न 10-53 मिनट से दोपहर 12-28 मिनट तक शुभ के चौघड़िया मुहूर्त में श्री गणेश पूजन, स्थापना की जा सकती है
दोपहर 3-38 मिनट से सांयकाल 06-49 मिनट तक चर ,लाभ के चौघड़िया मुहूर्त में श्री गणेश पूजन, स्थापना की जा सकती है
राहुकाल का समय दोपहर 1228 मिनट से दोपहर 02-04 मिनट के मध्य में रहेगा |
इस शुभ समय में श्री गणेश जी का पूजन करना सुख शांति समृद्धि देने वाला रहेगा । इस दौरान भगवान का विधि-विधान से पूजन करें। गणपति की कृपा से दुखों व तकलीफों का निवारण होगा। आप इस का ध्यान रखे और लाभ उठाये। आप सभी इस शुभ मुहूर्त लाभ उठाये