Pandit Mukesh Shastri Logo

SHARDIYA NAVRATRA | GHAT STHAPANA SHUBH MUHURAT

By Pandit Mukesh Shastri on 1 January 1970

SHARDIYA NAVRATRA | GHAT STHAPANA SHUBH MUHURAT


शारदीय नवरात्रा में घट स्थापना एवं देवी पूजन का शुभ मुहूर्त जानिए राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री जी से  


सोमवार दिनाँक 22 सितम्बर 2025 को  शारदीय नवरात्र अंतर्गत घट स्थापना एवं देवी पूजन  के शुभ मुहूर्त निम्न प्रकार से रहेंगे


सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त -

प्रातः 06-15 मिनट से प्रातः 07-46 मिनट के मध्य घट स्थापना का शुभ एवं सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा

इस समय के मध्य द्विस्वभाव युक्त कन्या लग्न और अमृत का चौघड़िया मुहूर्त रहेगा


अभिजीत मुहूर्त -

दोपहर 11 -55 मिनट से दोपहर 12-44 मिनट के मध्य में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की जा सकती है |


चौघड़िया मुहूर्त -

प्रातः 09-17 मिनट से पूर्वाह्न 10-48 मिनट तक शुभ का चौघड़िया मुहूर्त में भी घट स्थापना की जा सकती है    

दोपहर 01-50 मिनट से दोपहर 03-21 मिनट तक चर का चौघड़िया मुहूर्त में भी घट स्थापना की जा सकती है    

Share this article: