RASHI ANUSAR SHREE KRISHNA KI PUJA
By Pandit Mukesh Shastri on 27 July 2025

राशि अनुसार करे भगवान् श्री लड्डू गोपाल का अभिषेक , मंत्रो के जाप और भोग अर्पण
मेष राशि–
शुद्ध जल में गुड़ मिलाकर लड्डू गोपाल का अभिषेक करें।
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं मीठे चावल का भोग लगाए ,
लाल रंग की बासुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ गोपालाय नमः मंत्र का जाप करें।
वृष राशि-
दही से भगवान्ल लड्डू गोपाल का अभिषेक करें |
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं मावे की मिठाई का भोग लगाए
चांदीकी बनी बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ परमात्मने नमः मंत्र का जाप करें
मिथुन राशि–
भगवान् श्री लड्डू गोपाल का गन्ने के रस से अभिषेक करे।
श्री लड्डू गोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं पंचमेवा का भोग लगाए
हरे रंग की बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ केशवाय नमः मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि–
भगवान लड्डू गोपाल का अभिषेक शुद्ध देशी घी से करें।
श्री लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं खीर का भोग लगाए
चाँदी की बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ पुरुषोत्तमाय नमः मन्त्र का जाप करे।
सिंह राशि–
भगवान् लड्डू गोपाल का मिश्री मिश्रित जल से अभिषेक करें।
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं गुड़ से बने हलवे का भोग लगाए
सुनहरे रंग की बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ पूर्णदेवाय नमः मन्त्र का जाप करे
कन्या राशि–
श्री लड्डू गोपाल का गन्ने के रस से अभिषेक करें|
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
श्री माखन मिश्री एवंलौकी की मिठाई का भोग लगाए
हरे रंग की बांसुरी श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ यशोदावत्सलाय नमः मन्त्र का जाप करे
तुला राशि–
श्री लड्डू गोपाल का अभिषेक मीठी लस्सी से करे
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री , दही, शहद और श्रीखंड का प्रसाद चढ़ाएं।
चांदी की बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ देवकीनन्दनाय नमः मन्त्र का जाप करे |
वृश्चिक राशि–
श्री लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक करे
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं रबड़ी का भोग लगाए
लाल रंग की बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ गोविन्दाय नमः मन्त्र का जाप करें।
धनु राशि–
भगवान् श्री लड्डू गोपाल का हल्दी मिश्रित दूध से अभिषेक करें|
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं मालपुए का भोग लगाए
पीले रंग की बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ हृषीकेशाय नमः ' मन्त्र का जाप करें।
मकर राशि –
श्री लड्डू गोपाल का नारियल के पानी से अभिषेक करें
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं रसगुल्ले का भोग लगाए
लाल रंग की बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ माधवाय नमः " मन्त्र का जाप करें।
कुंभ राशि–
श्री लड्डूगोपाल का गंगाजल से अभिषेक करें।
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं काले गुलाब जामुन का भोग लगाएं
रंगबिरंगी बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ सुरेशाय नमः ' का जाप करें।
मीन राशि –
श्री लड्डू गोपाल का अभिषेक आम के रस से अभिषेक करे
लड्डूगोपाल को तुलसी दल ,पीत वस्त्र ,चन्दन ,सुगन्धित इत्र अर्पण करे
माखन मिश्री एवं केसर रबड़ी का भोग लगाएं
पीले रंग की बांसुरी भगवान् श्री लड्डूगोपाल को अर्पण करे
ॐ गोपगोपीश्वराय नमः मन्त्र का जाप करें।