Pandit Mukesh Shastri Logo

MERCURY TRANSIT 2025 | BUDH KA VRISCHIK RASHI ME GOCHAR KA SHUBH ASHUBH PRABHAV

By Pandit Mukesh Shastri on 24 October 2025

MERCURY TRANSIT 2025 | BUDH KA VRISCHIK RASHI ME GOCHAR KA SHUBH ASHUBH PRABHAV

 ग्रहो के राजकुमार बुध  आज दोपहर 12-33 मिनट पर बदलेंगे अपना घर  , बुध करेंगे मंगल की राशि वृश्चिक राशि में प्रवेश |  ग्रहो के राजकुमार बुध के महा राशि परिवर्तन से आप में से कौन बढ़ेगा करोड़पति ? कौन बनेगा रोड़पति ? किसे मिलेगी सरकारी नौकरी ?  आइये जानते है

 

 मेष राशि:  

बुध करेंगे आपकी राशि से अष्ठम भाव में प्रवेश  

रखना होगा अपनी सेहत का विशेष ध्यान

शारीरिक ,मानसिक ,आर्थिक नुकसान से होगा बचना


उपायः किन्नर को श्रृंगार का सामान दान करे |  



वृषभ राशि:

बुध करेंगे आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर

हो सकता है अविवाहितों का ब्याह

नौकरी में प्रमोशन, सैलरी में इंक्रीमेंट की मिलेगी गुड न्यूज़

 

उपायः  गणेश जी की प्रतिमा को गन्ने के रस से अभिषेक करे  



मिथुन राशि:

बुध करेंगे आपकी राशि से छठे भाव में प्रवेश  

मिलेगी कोर्ट-कचहरी मुकदमेबाजी से मुक्ति  

सोच समझकर करनी होगी बातचीत ।


उपायः  कुष्ठाश्रम में हरी कम्बल का दान करे  



कर्क राशि:

बुध करेंगे आपकी राशि से पाँचवें भाव में गोचर  

पढ़ने वालो बच्चों का  लगने लगेगा पढ़ने में मन  

मिलेगी संतान संबंधी चिंताओं से मुक्ति


उपायः  अंध बच्चों को नए वस्त्र का दान करे  



 सिंह राशि:

बुध का होगा आपकी राशि से चतुर्थ भाव में प्रवेश

पूरा होगा अपने खुद के घर का सपना

मिलेगा तन मन धन का पूर्ण सुख ।  


उपायः ‘  वृद्वाश्रम में ताज़ा हरी सब्जियों का दान करे  



 कन्या राशि:

बुध करेंगे आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश

होगी पद,पावर,प्रतिष्ठा में होगी तगड़ी वृद्धि

मिलेगा भाई बहनो का पूरा साथ  


उपायः श्री गणेश मंदिर में शुद्ध घी एवं सिंदूर चढ़ाएँ।

 


तुला राशि:  

बुध करेंगे आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर

रूपये पैसो का संकट ख़त्म होता दिखाई देगा  

होने फाइनेंसियल बेनिफिट


उपायः अपाहिज जन को भोजन करवाये  



वृश्चिक राशि:

बुध करेंगे आपकी राशि में ही गोचर

बरसों पुरानी  कोई तमन्ना होगी पूरी

आपके जीवन में आएगा एक अच्छा समय  


उपायः  हॉस्पिटल के वार्ड में ताजा फलों का दान करे  



धनु राशि:

बुध करेंगे आपकी राशि से बारहवें भाव में प्रवेश

ख़र्च ,असंतोष,विवादों ,क़ानूनी मामलातों से होना पड़ेगा दो चार |

विदेश यात्रा का बना सकता है प्लान


उपायः ‘  कन्यायों के अनाथाश्रम में हरे मूंग की दाल का दान करे ।



 मकर राशि:

बुध करेंगे आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर

मिलेगा मनचाहा लाभ ,होगी इनकम में तगड़ी वृद्धि

लगानी होगी अपनी बोली पर लगाम ।


उपायः  गौपालक को वस्त्र का दान करे  



कुंभ राशि:

 बुध का होगा आपकी राशि से दसवें भाव में प्रवेश

हो सकता है नौकरी में प्रमोशन ,सैलरी इन्क्रीमेंट

मिल सकता है मनचाही जगह पर नौकरी ,ट्रांसफर


उपायः  गौ माता को  गुड़ खिलाएं  



मीन राशि:  

बुध करेंगे आपकी राशि से नवम भाव में प्रवेश    

मिलेगा किस्मत का पूरा साथ

नौकरी हो या व्यापार ,रहेगा गोल्डन टाइम  


उपायः   गणेश मंदिर में  लड्डू का भोग लगाए |

Share this article: