JANMASHTMI PUJAN VIDHI
By Pandit Mukesh Shastri on 27 July 2025

जन्माष्टमी विशेष पूजन विधि:
जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल जी की सेवा ,पूजन करनी चाहिए | नित्यकर्म के पश्चात अपने पूजा स्थान पर ऊनि गर्म आसन पर बैठ जाइये | एक ताम्बे के प्लेट में एक तुलसी दल और गुलाब के पुष्प रखे और उस पर लड्डू गोपाल को विराजमान करके प्रेम से अपने लल्ला को अपने लड्डू गोपाल को आवाज देकर कहें कि आइये प्रभु स्नान कीजिये तत्पश्चात लल्ला को दक्षिणावर्ती शंख में गुनगुने गर्म जल से , हल्दी मिश्रित जल से,अलग अलग फलों के रस से ,पंचामृत से स्नान करवाइये उनका अभिषेक कीजिये | बाल गोपाल छोटे से कान्हा को ये कहते हुए की आइये मेरे प्रभु आप सोने चांदी से जड़ी पोशाक पहनिए ऐसा ध्यान करते हुए पीत वर्ण की रेशमी पोशाक पहनाये | सुगन्धित चन्दन का टीका लगाए ,बाल गोपाल को इत्र अर्पण करे | ताम्बे के दीपक में गौघृत का दीपक जलाएं, सुगंधित धूप करें, तुलसी दल ,अर्पण कीजियेगा | बाल गोपाल को माखन मिश्री ,धनिया पंजीरी ,पंचामृत ,पंचमेवा का भोग लगाए |माखन मिश्री के भोग को लल्ला को अर्पण करे ये कहते हुए की आइये बाल गोपाल 56 भोग,36 प्रकार के व्यंजन रूप में माखन मिश्री का भोग ग्रहण कीजिये | इस प्रकार ठाकुर जी को भोजन कराने के बाद आप अपने हाथों से बाल गोपाल का कोमल मुखमण्डल साफ कीजिये| अंत में लड्डू गोपाल की आरती,पुष्पांजलि,क्षमाप्रार्थना करे ।
लड्डू गोपाल पूजन मंत्र: || ऊँ बाल गोपालाय नमः ॥
बाल गोपाल लड्डू गोपाल की ,लल्ला की पूजा,व्रत,उपाय से निसंतान दम्पतियों को मिलेगा संतान सुख ,गंभीर बीमारी से ग्रसित संतान को मिलेगी बिमारिओं से मुक्ति , मिलेगा माँ लक्ष्मी का परमानेंट आशीर्वाद
और जो दंपत्ति निसंतान हैं या फिर संतान होते हुए भी जिन्हें सन्तान सुख प्राप्त नही हो रहा ऐसे मनुष्यों के लिए लड्डू गोपाल जी की सेवा श्रेष्ठ रहती है. लड्डू गोपाल से सहारे की आस लगाइए आपको पुत्र नही हो रहा तो कोई बात नही हरि इच्छा मानकर इसे स्वीकार कीजिये और संकल्प ले लीजिए कि आज से लड्डू गोपाल ही मेरे पुत्र हैं अब से वही मेरे जीवन का एक मात्र सहारा हैं l उनका सहारा लेने के बाद आपको फिर किसी सहारे की आवश्यकता नही होगी l
प्रेम से बोलिये लड्डू गोपाल की जय